लर्निंग आउटकम आधारित गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री हेतु बेसिक शिक्षा विभाग ने उपलब्ध कराई स्विफ्टचैट एप्लीकेशन, देखें ऐसे करें इनस्टॉल और इस्तेमाल

समस्त BSA/BEO/DC/शिक्षक गण/SRG/ARP/शिक्षक संकुल कृपया आपका विशेष ध्यान आकर्षित करना है ।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्विफ्टचैट एप्लीकेशन के माध्यम से विभिन्न चैट बॉट्स के द्वारा शिक्षकों एवम कक्षा 4 से 8 में अध्यनरत विद्यार्धियों के उपयोगार्थ लर्निंग आउटकम आधारित गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । स्विफ्टचैट एप्लीकेशन पर शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध चैटबॉट का विवरण निम्नवत है-

शिक्षक सहायक चैट बॉट- शिक्षक सहायक चैटबॉट के माध्यम से सभी शिक्षकगण महत्वपूर्ण विषयों पर लर्निंग आउटकम आधारित पाठ योजना एवं कार्यपत्रक के साथ - साथ उपचारात्मक वीडियोज प्राप्त कर सकते हैं।

चैटबॉट का लिंकhttps://bit.ly/upshikshaksahayak

स्विफ्टचैट एप्लीकेशन पर विद्यार्थियों के उपयोगार्थ उपलब्ध चैटबॉट का विवरण निम्नवत है -

निपुण भारत साप्ताहिक अभ्यास बॉट- इस बॉट के माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षा में पढ़ाये गए पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्नों पर अभ्यास करने हेतु साप्तहिक रूप से क्विज उपलब्ध कराये जा रहे हैं । विद्यार्थी चैट बॉट में अपने विद्यालय का UDISE कोड दर्ज कर प्रत्येक सप्ताह विभिन्न विषयों पर अभ्यास कर सकते हैं । इस चैटबॉट का लिंक है- https://bit.ly/NIPUNQuiz
मैथ्स प्रैक्टिस बॉट- इस बॉट के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित विषय पर पाठवार एवं टॉपिकवार प्रश्नावली उपलब्ध करायी जा रही है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी प्रतिदिन अभ्यास कर सकते हैं । इस चैटबॉट का लिंक हैhttps://bit.ly/MathsPractice_UP

वीडियो लाइब्रेरी बॉट- इस बॉट के माध्यम से विद्यार्थी गणित एवं विज्ञान विषय पर ज्ञानवर्धक एवं रोचक वीडियोज प्राप्त कर सकते हैं। चैटबॉट का लिंक हैhttps://bit.ly/VideoLibrary_UP

उक्त सभी चैटबॉट एक ही एप्लीकेशन (स्विफ्ट चैट) पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं
चैट बॉट के प्रयोग से सम्बंधित यूजर मैन्युअल भी संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। कृपया संलग्न निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

आज्ञा से,
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा।

लर्निंग आउटकम आधारित गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री हेतु बेसिक शिक्षा विभाग ने उपलब्ध कराई स्विफ्टचैट एप्लीकेशन, देखें ऐसे करें इनस्टॉल और इस्तेमाल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: BASIC SHIKSHA NEWS