डिकोडिंग सप्ताह मनाये जाने हेतु स्कूलों में निम्न गतिविधियाँ सम्पादित की जायेंगी

डिकोडिंग सप्ताह मनाये जाने हेतु स्कूलों में निम्न गतिविधियाँ सम्पादित की जायेंगी

🖋️🖋️ डिकोडिंग सप्ताह 🖋️🖋️

पठन कौशल में डिकोडिंग की महत्व पूर्ण भूमिका है। डिकोडिंग के पर्याप्त ज्ञान के अभाव में प्रवाहपूर्ण/अर्थपूर्ण पठन में बच्चे असफल हो जाते है। अत: डिकोडिंग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से समस्त प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों मे दि० 5 से 10 फरवरी 2024 के मध्य डिकोडिंग सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त अवधि में निम्न गतिविधियाँ सम्पादित की जायेंगी।
(A) निपुण लक्ष्य ऐप से आकलन
तिथि- 5 व 6 फरवरी 2024
लक्ष्य समूह कक्षा 1, 2, 3 के 100% बच्चे
अनुश्रवण गूगल फॉर्म द्वारा

(B) डिकोडिंग कौशलों का पुनराभ्यास-
तिथि 5 से 10 फरवरी 2024
लक्ष्य समूह- कक्षा 1-5 तक के वे समस्त छात्र जो ग्रेड कंपीटेंट नहीं है।

विवरण लक्ष्य समूह के छात्रों के लिए प्रति दिन 7th कालांश में डिकोडिंग कौशलो गतिविधियों का शिक्षण किया जायेगा। डिकोडिंग कौशल निम्न हो सकते है--

1- वर्ण एवं ध्वनि का समन्वय ② वर्णों का उच्चारण स्थान से परिचय एवं अभ्यास (3) विभिन्न मात्राओं की जानकारी/अभ्यास ④ ब्लेडिंग (5) र, व, थ, ष के संयुक्त अक्षर, द्वित्व एवं ऋ की मात्रा (6)शब्द रचना (वर्णों का मेल) (7) बच्चों की आवश्यकतानुसार अन्य बिन्दु निर्धारित करे।

अनुश्रवण - उक्त कालांश की TLP शिक्षक डायरी में अंकित किया जाय। सह० पर्यवेक्षण के समय अवश्य देखा जाए।

(C) पठन गति मापन तिथि 9 व 10 फर० 2024
लक्ष्य समूह- कक्षा 1-5 तक के 100% बच्चे
*विवरण* पाठ्‌यपुस्तक से इतर अन्य स्रोत (जैसे सदर्शिकाएं, वर्क बुक (2nd खण्ड), लाइब्रेरी बुक्स, FLN कक्षा 4,5 की सामग्री/आओ खेले) से पठन अभ्यास तथा प्रति मिनट पढ़े गये शब्दों की गणना मोबाइल टाइमर/ घड़ी द्वारा किया जाएगा
अनुश्रवण गूगल फॉर्म द्वारा।

समस्त शिक्षक शिक्षामित्र को निर्देशित किया जाता है, कि उपरोक्त कार्यक्रम को समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर

डिकोडिंग सप्ताह मनाये जाने हेतु स्कूलों में निम्न गतिविधियाँ सम्पादित की जायेंगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: BASIC SHIKSHA NEWS