प्रायोगिक परीक्षा से वंचित इंटर के छात्रों को एक और मौका

प्रायोगिक परीक्षा से वंचित इंटर के छात्रों को एक और मौका

लखनऊ, सरकार माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्रयोगात्मक परीक्षाओं में छूटे और वंचित छात्रों के लिए 16 फरवरी को एक और अवसर देने जा रही है। इस दिन छात्र प्रयोगात्मक परीक्षाओं में सम्मिलित होकर अपने भविष्य को बेहतर दिशा प्रदान कर सकेंगे।

प्रदेश में 22 फरवरी से 9 मार्च तक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा। उससे पहले सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि प्रत्येक छात्र अपनी प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कर खुले मन से प्रमुख परीक्षाओं में हिस्सा ले सकें। सचिव ने बताया कि किसी विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों की छूटी हुई परीक्षा उनके ही विद्यालय में आयोजित की जाएगी।

प्रायोगिक परीक्षा से वंचित इंटर के छात्रों को एक और मौका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: BASIC SHIKSHA NEWS