बीएसए ऑफिस में जमकर चले लात-घूसे

बीएसए ऑफिस में जमकर चले लात-घूसे

प्रतापगढ़, बीएसए कार्यालय में दो लिपिकों के बीच लात-घूसे चले। चर्चा रही कि जब बीएसए को कार्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों कर्मचारियों को फटकार लगाई।

चर्चा है कि एक लिपिक को मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा अपलोड कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले के लगभग दो दर्जन शिक्षकों का डाटा गलत भर दिया गया है और नए शिक्षकों का डाटा अपलोड नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हो रहा है।

आरोप है कि डाटा फीडिंग के नाम पर वसूली की जा रही है। यह शिकायत आम होने पर वेतन बनाने वाला लिपिक शुक्रवार को डाटा फीड करने वाले कर्लक के पास पहुंचा और कहा कि मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग नहीं होने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। 

यह सुनते ही बाबू आपा खो बैठा और गालियां देते हुए हाथापाई करने लगा। दोनों में मारपीट हो गई। हालांकि घटना के समय बीएसए कार्यालय में नहीं थे। मगर घटना की जानकारी होने पर ऑफिस पहुंचे और दोनों कर्मचारियों को फटकार लगाई। बीएसए भूपेंद्र सिंह इस मामले में बयान देने से बचते रहे, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

बीएसए ऑफिस में जमकर चले लात-घूसे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: BASIC SHIKSHA NEWS