चिंताजनक : जनपद में 1210 विद्यालयों के सापेक्ष मात्र 07 विद्यालय (1%) डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा किये गये निपुण एसेसमेन्ट टेस्ट में निपुण पाये, अब हुआ यह आदेश

चिंताजनक : जनपद में 1210 विद्यालयों के सापेक्ष मात्र 07 विद्यालय (1%) डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा किये गये निपुण एसेसमेन्ट टेस्ट में निपुण पाये, अब हुआ यह आदेश

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, लखनऊ के पत्र सं०/स०शि०/नियो०/समीक्षा बै0/2023-24 दिनांक 19 जनवरी, 2024 के द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ में दिनांक 30 जनवरी, 2024 को आयोजित समीक्षा बैठक में गुणवत्ता प्रकोष्ठ टीम के समक्ष विभागीय कार्यों की पी०पी०टी० प्रस्तुत की गयी जिसमें जनपद बदायूँ के 1210 विद्यालयों के सापेक्ष मात्र 07 विद्यालय (1%) डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा किये गये निपुण एसेसमेन्ट टेस्ट में निपुण पाये गये जिस कारण जनपद बदायूँ प्रदेश स्तर पर 75वें स्थान पर है जिस कारण जनपद बदायूँ की छवि धूमिल हुई।

इस सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप ब्लाक संसाधन केन्द्र पर ए०आर०पी० द्वारा गोद लिये गये विद्यालयों की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह एक दिन निर्धारित करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाये जाने हेतु विशेष रूचि लेकर इस कार्यालय के पत्र सं०/ बेसिक /10298-10302/2023-24 दिनांक 02.02.2024 (छायाप्रति संलग्न है) में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में ए०आर०पी० की बैठक आयोजित कर समीक्षा की जाये तथा समीक्षा उपरान्त निम्नांकित प्रारूप पर प्रगति रिपोर्ट तैयार कर अधोहरताक्षरी कार्यालय में प्रत्येक माह चतुर्थ शनिवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों को हस्तगत करना सुनिश्चित करें।

चिंताजनक : जनपद में 1210 विद्यालयों के सापेक्ष मात्र 07 विद्यालय (1%) डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा किये गये निपुण एसेसमेन्ट टेस्ट में निपुण पाये, अब हुआ यह आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: BASIC SHIKSHA NEWS