सीबीएसई: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से

सीबीएसई: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हैं। इसमें भारत समेत 26 देशों में 39 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए 72 सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से दिल्ली में 877 केंद्रों में 5,80,192 छात्र परीक्षा देंगे। 

सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दूसरी ओर, सीबीएसई ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। इससे जाम लग रहा है। ऐसे में विद्यार्थी समय से पहले घर से निकलें। आवागमन के लिए मेट्रो का इस्तेमाल बेहतर रहेगा।

सीबीएसई: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: BASIC SHIKSHA NEWS