यूपी के 35 आईएएस पांच राज्यों में बनेंगे पर्यवेक्षक ● चुनाव आयोग को अफसरों की भेजी सूची

यूपी के 35 आईएएस पांच राज्यों में बनेंगे पर्यवेक्षक ● चुनाव आयोग को अफसरों की भेजी सूची

लखनऊ, देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी के 35 आईएएस अफसरों को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा जाएगा। नियुक्ति विभाग ने इस अफसरों के नाम चुनाव आयोग को भेज दिए हैं। नई दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली बैठक में इन सभी अधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

संयुक्त समद्दार, शशि भूषण लाल सुशील, समीर वर्मा, संजय कुमार, कंचन वर्मा, गुर्राला श्रीनिवासुलू, अभिषेक प्रकाश, नवीन कुमार जीएस, अभय, पवन कुमार, अमृत त्रिपाठी, डा. वेदपति मिश्रा, डा. रुपेश कुमार, प्रकाश बिंदु, भूपेंद्र एस चौधरी, राकेश कुमार मिश्रा को पर्यवेक्षक बनाने के लिए नाम भेजा गया है। 

राम केवल, जगदीश प्रसाद, राजेश प्रकाश, डा. अखिलेश मिश्रा, कुमार प्रशांत, योगेश कुमार, अमर नाथ उपाध्याय, कुणाल सिल्कू, ऋषिरेंद्र कुमार, शिव सहाय अवस्थी, अवधेश कुमार तिवारी, उदय भानु त्रिपाठी, रवीश गुप्ता, अमित सिंह बंसल, सी इंदुमती, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, शेषमणि पांडेय और मेघा स्वरूप का नाम भेजा गया है।

यूपी के 35 आईएएस पांच राज्यों में बनेंगे पर्यवेक्षक ● चुनाव आयोग को अफसरों की भेजी सूची Rating: 4.5 Diposkan Oleh: BASIC SHIKSHA NEWS