Daily Current Affairs 10 February 2023 | One linear Questions

डेली करेंट अफेयर्स 10 फरवरी 2023

प्रश्न 1. अर्बन- 20 सिटी शेरपाओं की बैठक का आयोजन कहां किया गया?

a) अहमदाबाद ✅

b) नई दिल्ली

c) गांधीनगर

d) जयपुर


प्रश्न 2. फरवरी 2023 में निम्न में से किसने मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण की शुरुआत की?

a) पीयूष गोयल

b) गिरिराज सिंह ✅

c) अमित शाह

d) किरण रिजिजू


प्रश्न 3. फरवरी 2023 में म्यांमार ने किस देश के साथ परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?

a) भारत

b) अमेरिका

c) रूस ✅

d) पाकिस्तान


प्रश्न 4. फरवरी 2023 में निम्न में से किसने विक्ट्री सिटी नामक उपन्यास का विमोचन किया?

a) सलमान खुर्शीद

b) सलमान रुश्दी ✅

c) कैलाश खेर

d) अनूप मनोहर


प्रश्न 5. फरवरी 2023 में निम्न में से किसने डिजिटल पेमेंट उत्सव का शुभारंभ किया?

a) पीएम मोदी

b) पीयूष गोयल

c) अश्वनी वैष्णव ✅

d) अमित शाह


प्रश्न 6. फरवरी 2023 में किस राज्य सरकार ने पुधुमई पेन योजना के दूसरे संस्करण की शुरुआत की?

a) तमिलनाडु ✅

b) आंध्र प्रदेश

c) मिजोरम

d) छत्तीसगढ़


प्रश्न 7. हाल ही में कामरान अकमल ने सभी क्रिकेट प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की यह निम्न में से किस देश की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं?

a) बांग्लादेश

b) अफगानिस्तान

c) पाकिस्तान ✅

d) दक्षिण अफ्रीका


प्रश्न 8. फरवरी 2023 में केनरा बैंक का नया एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया?

a) सत्यनारायण त्रिवेदी

b) सत्यनारायण राजू  ✅

c) सत्यनारायण त्रिपाठी

d) एलबी प्रभाकर


प्रश्न 9. निम्न में से कौन सा देश दक्षिण कोरिया के 108 बौद्धयात्रियों की मेजबानी करेगा?

a) भारत ✅

b) नेपाल

c) म्यांमार

d) भूटान


प्रश्न 10. फरवरी 2023 में आरबीआई ने मौद्रिक नीति में रेपो दर में 25 बीपीएस से कितने प्रतिशत की वृद्धि की?

a) 6.8%

b) 7.5%

c) 6.5% ✅

d) 9.5%


Daily Current Affairs 10 February 2023 | One linear Questions Rating: 4.5 Diposkan Oleh: BASIC SHIKSHA NEWS