ग्राम प्रधानों व सदस्यों की रिक्त सीटों का उप-चुनाव 02 मार्च को
लखनऊ : ग्राम पंचायतों में रिक्त ग्राम प्रधानों तथा सदस्यों के पदों का उप-चुनाव 02 मार्च को होगा, मतगणना चार मार्च को होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। उपचुनाव के लिए 20 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम चार बंजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 22 फरवरी को नाम वापस लिए जा सकते हैं।
इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिहन आवंटित किए जाएंगे। 02 मार्च को सुबह सात नजे से पांच बजे तक मतदान होगा। चार मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।