हर श्रमिक कराये अपना पंजीकरण संकट के समय मदद करेगी सरकार

हर श्रमिक कराये अपना पंजीकरण संकट के समय मदद करेगी सरकार

फतेहपुर:- मंगलवार को डीएम श्रुति ने कलेक्ट्रेट के गांधी: सभागार में श्रम विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की और आठ लाभार्थियों को योजना लाभ का स्वीकृत पत्र सौंपा। मनरेगा के अवशेष 25 हजार जाब कार्डधारकों का पंजीयन श्रम विभाग में कराने व हर क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का पंजीयन कराने का निर्देश सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार को दिया। योजनाओं की लाकर जन-जन तक पहुंचाने की बात कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग की आठ तरह की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि विभाग से योजनाएं संचालित है लेकिन जानकारी के अभाव में मजदूर इनका लाभ नहीं ले पाते हैं। विभागीय अफसर व कर्मचारी शिविर लगाकर मजदूरों को योजनाओं के बारे में बताये और उनका पंजीयन कराकर योजनाओं से जोड़े।

 सहायक श्रमायुक्त द्वारा श्रम विभाग से संचालित विभिन्‍न कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके  प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानों, पंचायत सचिवों, खंड विकास अधिकारियों से समन्वय अनाकर जन -जन तक जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य श्रम विभाग को दिया। इस मौके पर उन्होंने अनेक लाभार्थियों से बात की और उन्हें योजनाओं के लाभ के रूप में स्वीकृत  प्रदान किये।

हर श्रमिक कराये अपना पंजीकरण संकट के समय मदद करेगी सरकार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: BASIC SHIKSHA NEWS