2014 से पहले का बना है आधार कार्ड तो जल्द करें ये काम, वरना नहीं मिलेगी कोई भी सुविधा
यदि आपका आधार कार्ड 2014 के पहले का बना है तो आपको केवाईसी करानी जरूरी है। केवाईसी अपडेट न होने पर आधार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलने में दिक्कत होगी। इसे देखते हुए जिले में आधार के सामान्य सेवा केंद्र सप्ताह के सातों दिन खोले जा रहे हैं।
Updatemarts WhatsApp GP (Join Now)Join NowUpdatemarts Telegram Ch. (Join Now)Join Now
आधार के सामान्य सुविधा केंद्र के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि केवाईसी के लिए वाराणसी में भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईडीएआई) के महमूरगंज स्थित अधिकृत सेंटर, बैंक व पोस्ट आफिस में संपर्क किया जा सकता है। केवाईसी अपडेट कराने या किसी भी प्रकार का संशोधन कराने के लिए 50 रुपये कर शुल्क जमा करना होगा।
जिले में आधार के 73 सामान्य सेवा केंद्र हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 50 केंद्र और शहरी क्षेत्र में 23 केंद्र हैं। इन केंद्रों पर भी केवाईसी और संशोधन की सुविधा है। अरविंद ने बताया कि आधार में संशोधन कराने के लिए सभी केंद्रों को मिलाकर प्रतिदिन 450 से 500 आवेदन मिल रहे हैं। केवाईसी अपडेट कराने के लिए आवेदक को यूआईडीएआई द्वारा अधिकृत दस्तावेजों को लेकर केंद्र पर जाना होगा। इसमें तहसील से बने जाति और निवास प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।